Home देश किस मकसद से दिल्ली आईं तुलसी गबार्ड…

किस मकसद से दिल्ली आईं तुलसी गबार्ड…

1

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबर्ड ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. गबर्ड इस समय ढाई दिवसीय भारत दौरे पर हैं. राजनाथ सिंह और गबर्ड के बीच बैठक में रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के तरीके पर चर्चा हुई. इस बीच तुलसी गबर्ड ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साझा लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. गबर्ड ने बताया कि दोनों नेता ‘बहुत अच्छे दोस्त हैं’ और उन्होंने पिछले महीने वॉशिंगटन डीसी में एक शानदार बैठक की थी.

गबर्ड ने रविवार को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से भी मुलाकात की और भारत-अमेरिका संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की. गबर्ड अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाली हैं. अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक का पद संभालने के बाद यहर गबार्ड की भारतीय प्रधानमंत्री से दूसरी मुलाकात होगी.

क्या है इस दौरे का मकसद
गबर्ड भारत पहुंची हैं. वह एक साथ भारत, जापान, थाईलैंड और फ्रांस के दौरे पर हैं. इस दौरान वह भारत के शीर्ष सरकारी अधिकारियों से भी मिलेंगी. गबर्ड ने कहा था कि उनके इस दौरे का उद्देश्य देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करना है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “मैं इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए एक कई देशों दौरे पर जा रही हूं. उन्हें मैं अच्छी तरह जानती हूं, क्योंकि मैं इस प्रशांत द्वीप समूह में पली-बढ़ी हूं. मैं जापान, थाईलैंड और भारत जाऊंगी, और फिर वापस वाशिंगटन डीसी लौटते हुए फ्रांस में एक संक्षिप्त ठहराव होगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here