गुजरात के वडोदरा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप (जो आमतौर पर दर्द निवारक के रूप में इस्तेमाल होता है और युवा वर्ग में नशे के तौर पर प्रचलित है) अवैध रूप से रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मेडिकल शॉप पर रोजाना कई युवा आते थे और सिरप खरीद कर ले जाते थे. पुलिस को शक हुआ तो उसने निगरानी शुरू की. इसके बाद पुलिस ने दो मेडिकल शॉप में छापा मारा.
पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय विपुल राजपूत, जो वाघोडिया की रतीलाल पार्क सोसाइटी का निवासी है और गायत्री मंदिर के पास ‘ओकलैंड फार्मेसी’ नामक मेडिकल स्टोर चलाता है. इसके अलावा 33 साल का केयूर राजपूत, जो वाडी क्षेत्र का निवासी है और ‘मा मेडिकल स्टोर’ नामक मेडिकल स्टोर चलाता है को इस रैकेट में शामिल पाया गया है. बताया जा रहा है कि सूचना के आधार पर SOG की टीम ने वाघोडिया स्थित विपुल के घर पर छापा मारा था. एफएसएल टीम और फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर के साथ की गई इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों ने अवैध कफ सिरप बेचने के रैकेट में शामिल होने की बात कबूल की है. आरोपियों ने बताया कि वे सिरप और अन्य दवाइयां गायत्री मंदिर के पास किराए के गोदाम में भी स्टोर करते थे.
छापेमारी के दौरान जब्त सामान:
– 4,785 बोतलें (100 मि.ली.) कोडीन फॉस्फेट और ट्रिप्रोलिडिन HCL सिरप (Anrex कफ सिरप), कीमत: ₹10.97 लाख की.
– 1,59,120 कैप्सूल्स (NRX डिसाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड, ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड, एसिटामिनोफेन), SEMDEX-प्लस कैप्सूल, कीमत: ₹15.57 लाख.
– नकद, मोबाइल फोन और वाहन सहित कुल जब्ती: ₹26.54 लाख की.
– दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.