Home देश ‘वेंटिलेटर’ पर भारतीय रेल, बिरयानी जैसी वंदे मातरम… संसद में गूंजा ट्रेनों...

‘वेंटिलेटर’ पर भारतीय रेल, बिरयानी जैसी वंदे मातरम… संसद में गूंजा ट्रेनों का मुद्दा, कांग्रेस-TMC ने रेलमंत्री को घेरा

2

कांग्रेस ने भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति को चिंताजनक करार देते हुए सोमवार को दावा किया कि देश की यह जीवनरेखा आज ‘वेंटिलेटर’ पर है और ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसे ‘मित्रों के हवाले करने’ की तैयारी है.

लोकसभा में रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने यह दावा भी किया कि ‘वंदे भारत’ ट्रेन को दिखाकर रेलवे की गंभीर स्थिति को छिपाया नहीं जा सकता. उनका कहना था, ‘8.22 लाख करोड़ रुपये का बजट है जिसमें 2.55 लाख करोड़ रुपये भारत सरकार से मिला है, जबकि शेष रेल मंत्रालय का अपना राजस्व है. इससे पता चलता है कि रेल मंत्रालय अपने राजस्व से संचालित हो रही है.’

‘आईसीयू में वेंटिलेटर पर लाइफलाइन’
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘रेल हमारी जीवनरेखा है. यह जीवनरेखा आईसीयू में भर्ती है और वेंटिलेटर पर है. यह काम इस सरकार ने किया है.’ उन्होंने कहा कि रेलवे की वित्तीय सेहत की चिंता करने की जरूरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here