Home देश-विदेश Paytm से बाहर हुई वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे, 1,371 करोड़...

Paytm से बाहर हुई वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे, 1,371 करोड़ रुपये में बेची पूरी हिस्‍सेदारी

7

दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd.) से पूरी तरह बाहर निकल गई है. दरअसल, बर्कशायर हैथवे ने वन 97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 2.5 फीसदी की हिस्सेदारी बेच दी है. बर्कशायर को इस डील से 1,371 करोड़ रुपये मिले हैं.

बता दें कि बर्कशायर हैथवे ने 5 साल पहले यानी साल 2018 में पेटीएम में 2200 करोड़ रुपये का निवेश किया था. पेटीएम पर दांव लगाना वॉरेन बफे के लिए नुकसान का डील साबित हुआ और बर्कशायर को करीब 507 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.

बर्कशायर हैथवे ने 1.56 करोड़ शेयर बेच डाले
5 साल के निवेश के बाद बर्कशायर हैथवे ने 877.29 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.56 करोड़ शेयर (2.5 फीसदी हिस्सेदारी) बेच डाले. इस हिस्सेदारी को घिसल्लो मास्टर फंड (Ghisallo Master Fund) और कॉप्टहॉल मॉरीशस इनवेस्टमेंट (Copthall Mauritius Investment) को खरीदा है. इन दोनों इकाइयों ने पेटीएम के क्रमशः 42,75,000 और 75,75,529 शेयरों को खरीदा है. शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, सितंबर के आखिर में कंपनी में बर्कशायर (BH इंटरनेशनल) के पास 1,56,23,529 शेयर थे. इन शेयरों के हिसाब से पेटीएम में बर्कशायर की हिस्सेदारी करीब 2.5 फीसदी थी.

बर्कशायर को करीब ₹507 करोड़ का नुकसान
आईपीओ प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, बीएच इंटरनेशनल के लिए अधिग्रहण की औसत लागत 1,279.7 रुपये प्रति शेयर थी. इसने सितंबर 2018 में 2,179 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. बीएच इंटरनेशनल ने शुरुआत में आईपीओ के दौरान 2,150 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 301.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. आज के लेनदेन को शामिल करते हुए जहां उसने 1,371 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, उसे पेटीएम में अपने निवेश से कुल 1,672.7 करोड़ रुपये मिले. इससे करीब 507 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here