क्रिसमस और नए साल से पहले कोरोना वायरस हर साल की तरह इस बार भी लोगों को डराने लगा है. भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर डरावनी रफ्तार पकड़ ली है और अब नए मामलों की संख्या लागातर बढ़ती ही जा रही है. इतना ही नहीं, कोरोना का वही पुराना पैटर्न दिख रहा है, जिसमें देश और दुनिया में मौत से हाहाकार मचा था. देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 328 नए मामले सामने आए हैं, जिससे भारत में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2997 हो गई है. इतना ही नहीं, देश में कोरोना से आज एक मौत हुई है. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 328 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए, जिनमें से 265 मामले केरल से हैं. मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है. अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी में 1 (कुल केस 4), जम्मू-कश्मीर में 1 (कुल केस 3), छत्तीसगढ़ में 3 और बिहार में 2 नए केस मिले हैं. भारत में कुल केसों का 90 फीसदी मामला केरल का है.
केरल में क्या है कोरोना की रफ्तार?
केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई. इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,060 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए. अब तक कुल 68,37,689 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.