Home देश-विदेश क्रिप्टो में डाला है पैसा तो अभी निकाल लो, 9 क्रिप्टो एक्सचेंज...

क्रिप्टो में डाला है पैसा तो अभी निकाल लो, 9 क्रिप्टो एक्सचेंज पर गिरेगी भारत सरकार की गाज, पहुंचा नोटिस

3

सी में निवेश किया है तो सावधान हो जाएं. दरअसल, भारतीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने क्रिप्टो एक्सचेंज ऑपरेटर बाइनेंस (Binance) समेत 9 ऑफशोर वर्चुअल डिजिटल एसेट्स सर्विस प्रोवाइडर्स को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इन 9 संस्थाओं में Binance, Kucoin, Huobi, Kraken, Gate.io, Bittrex, Bitstamp, MEXC Global और Bitfinex शामिल हैं.

वित्त मंत्रालय के तहत फाइनेंशियल इंटेली​जेंस यूनिट (FIU) ने एंटी-मनी-लॉन्ड्रिंग कानून का पालन नहीं करने पर ये नोटिस भेजा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एफआईयू ने इन 9 डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के यूआरएल को ब्लॉक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को पत्र भी लिखा है. ये प्लेटफॉर्म भारत में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के प्रावधानों को पालन किए बगैर परिचालन कर रहे थे.

एफआईयू ने इन कंपनियों को नोटिस भेजा
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बाइनेंस और क्यूकॉइन के अलावा हुओबी, क्रैकन, गेट.आईओ, बिट्रेक्स, बिटस्टैम्प, एमईएक्ससी ग्लोबल और बिटफेनेक्स को भी एफआईयू ने नोटिस भेजा है. उन्हें एफआईयू-आईएनडी के पास रिपोर्टिंग एंटिटी के रूप में रजिस्ट्रेशन न कराने के लिए नोटिस भेजा गया है. बता दें कि एफआईयू-आईएनडी एनफोर्समेंट एजेंसियों और विदेशी एफआईयू को संदिग्ध वित्तीय लेनदेन से संबंधित जानकारी जुटाने, प्रोसेसिंग, विश्लेषण और प्रसार करने के लिए जिम्मेदार एक सेंट्रल एजेंसी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here