Home देश-विदेश देशभर में कोहरे की मार, राजधानी सहित 26 ट्रेनें लेट, देख लें...

देशभर में कोहरे की मार, राजधानी सहित 26 ट्रेनें लेट, देख लें पूरी लिस्ट

5

नए साल के जश्न में किसी ने थोड़ी सी खलल डाली तो वह था मौसम. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पूरा उत्तर भारत कोहरे के आगोश में रहा. कोहरे के कारण सबसे ज्यादा हालात इंडियन रेलवे (Indian Railways) की हालात खराब है. कोहरे (Fog) के कराण इंडियन रेलवे की ट्रेनें घंटों (Train Late) देरी से चल रही हैं. कोहरे की स्थिति के बीच, राष्ट्रीय राजधानी आने वाली कम से कम 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

स्थिति यह है कि कोलकाता से नई दिल्ली आने वाली हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस घंटों देरी से चल रही है. बिहार के दरभंगा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली 02569 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस आज सुबह सात बजे तक गोरखपुर भी नहीं पहुंची थी. बनारस से नई दिल्ली आने वाली 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को आज महज 23 मिनट की देरी से नई दिल्ली पहुंची है.

बिहार के गया से सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन या मुगलसराय होते हुए नई दिल्ली आने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस आज साढ़े तीन घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंचने की संभावना बताई जा रही है. इंदौर, उज्जैन, नई दिल्ली, अंबाला होते हुए श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली 12919 मालवा एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे की देरी से चल रही है. 11841 गीता एक्सप्रेस भी 3 घंटे की देरी से चल रही है. 12189 महाकौशल एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से चल रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here