देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में इंदौर ने लागातार 7वीं बार बाजी मारी है. 2023 में जारी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर की गुजरात के सूरत के साथ टक्कर था. मालूम हो कि इंदौर में शहरी निकाय कचरा प्रबंधन पर हर साल करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करता है.
“वेस्ट टू वेल्थ” की थीम पर केंद्रित वर्ष 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणियों में देश के 4,400 से ज्यादा शहरों के बीच इंदौर को कड़ी टक्कर मिली थी. वहीं, इंदौर नगर निगम का कुल बजट वित्त वर्ष 2023-24 के लिये 7,500 करोड़ रुपये का हो गया है.
लोगों से वसूल हो रहे हैं टैक्स
इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार पीटीआई को बताया कि स्थानीय लोगों से कचरा संग्रहण शुल्क और जुर्माने की वसूली के साथ ही अन्य स्रोतों से इतनी ही राशि सरकारी खजाने में डालने की कोशिश की जा रही है, ताकि स्वच्छता के इस मॉडल को आर्थिक रूप से टिकाऊ बनाया जा सके.