Home देश-विदेश टॉफी की कीमत से भी कम में होता है 10 लाख का...

टॉफी की कीमत से भी कम में होता है 10 लाख का बीमा, ऑनलाइन करें ट्रेन टिकट बुक तो जरूर लें यह इंश्‍योरेंस

4

 रेल भारत में यातायात का एक लोकप्रिय और सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाने वाला साधन है. लेकिन, रेलवे के कायदे-कानूनों और सुविधाओं की सारी जानकारी अधिकतर यात्रियों को नहीं होती. ऐसी ही एक ऐसी सुविधा है रेलवे ट्रैवल इंश्‍योरेंस (Railways Travel Insurance). केवल कुछ पैसे में ही 10 लाख रुपये तक का कवर प्रदान करने वाले इस बीमा का फायदा बहुत कम रेल यात्री उठाते हैं. रेल दुर्घटना में मृत्‍यु होने या फिर शारीरिक रूप से अपंग होने पर क्‍लेम मिलता है और इलाज खर्च भी दिया जाता है.

रेलवे ट्रैवल इंश्‍यारेंस उन यात्रियों को मिलता है जो ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते हैं. टिकट काउंटर से टिकट बुक करने पर रेलवे ट्रैवल इंश्‍योरेंस नहीं मिलता. साथ ही जनरल डिब्‍बे में सफर करने वाले यात्रियों को भी यह सुविधा नहीं मिलती है. यह बीमा ऑप्‍शनल है. यानी इसे लेना या न लेना यात्री पर निर्भर करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here