Home देश-विदेश 26 जनवरी और 15 अगस्त के झंडारोहण में हैं कई फर्क, तिरंगा...

26 जनवरी और 15 अगस्त के झंडारोहण में हैं कई फर्क, तिरंगा फहराने से पहले समझें हर अंतर

1

26 जनवरी 2024 को भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. यह हर भारतीय के लिए गर्व का अवसर है. इस बेहद खास मौके पर बच्चे-बड़े, सभी देशभक्ति की धुन गुनगुना रहे हैं, उसके रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस के अलावा घरों व सोसायटियों में भी झंडा फहराया है.

भारत में साल में दो बार प्रमुख तौर पर झंडारोहण कार्यक्रम होता है, एक बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर और फिर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर (Independence Day). दोनों ही खास अवसरों पर झंडारोहण के नियम अलग हैं. अगर आपने भी आज तिरंगा फहराया है या फहराना चाहते हैं तो समझिए दोनों दिवसों के झंडारोहण में क्या फर्क है

Republic Day 2024: दोनों दिनों का महत्व क्या है?
भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था, जबकि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान अस्तित्व में आया था. इसके बाद ही भारत की गिनती गणराज्य में हुई थी. दोनों खास दिवसों को उनका महत्व देते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. हर साल सभी भारतवासी इन दो दिनों को खूब धूमधाम से मनाते हैं