Home देश-विदेश फरवरी में इतने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, लिस्ट देखकर ही करें...

फरवरी में इतने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश, लिस्ट देखकर ही करें काम की प्लानिंग

4

आज साल का पहला महीना समाप्त होने जा रहा है और कल से फरवरी की शुरुआत हो जाएगी. अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो ध्यान रखें कि अगले महीने बैंक में छुट्टियों की भरमार है. भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी के बैंक अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार फरवरी 29 दिनों का है जिसमें से 11 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम पूरा करना है तो छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें.

फरवरी को इस कारण कई दिनों बैंकों में रहेगा अवकाश
रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए पहले ही छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर देता है. छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग राज्य के त्योहार और जयंती के हिसाब से बनाई जाती है. फरवरी में शनिवार, रविवार की छुट्टी के अलावा बसंत पंचमी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती आदि के कारण कई अलग-अलग राज्यों में अवकाश रहने वाला है. बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में बैंकों में लंबे अवकाश के कारण कई बार कई जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में अगर आप पहले लिस्ट देखकर अपने काम की प्लानिंग कर लेंगे तो आपको बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बैंकों में छुट्टी होने पर भी नहीं रूकेंगे काम-
बदलते वक्त के साथ ही आजकल बैंकिंग सेवाएं भी बहुत बदल गई है. कई राज्यों में लगातार कई दिनों तक ब्रांच बंद होने के बावजूद भी ग्राहक 24 घंटे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

फरवरी 2024 में इन दिनों बैंकों में रहेगा अवकाश-
4 फरवरी 2024- रविवार
10 फरवरी 2024- दूसरा शनिवार
11 फरवरी 2024- रविवार
14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक में अवकाश रहेगा.
15 फरवरी 2024- Lui-Ngai-Ni की वजह से इंफाल में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
18 फरवरी 2024- रविवार
19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण मुंबई में बैंक बंद रहने वाले हैं.
20 फरवरी 2024- स्टेट डे के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
24 फरवरी 2024- दूसरा शनिवार
25 फरवरी 2024- रविवार
26 फरवरी 2024- Nyokum की वजह से ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here