Home देश-विदेश चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन ने पद से... देश-विदेश चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन ने पद से इस्तीफा दिया By CHHATTISGARHFIRST - January 31, 2024 15 FacebookTwitterPinterestWhatsApp झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन हो अगले नेता हो सकते हैं जो राज्य के अगले सीएम बन सकते हैं. अगर गिरफ्तारी हुई तो हेमंत सोरेन इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, चंपई सोरेन सबसे आगे चल रहा है. उन्हें हेमंत सोरेन का बेहद करीबी माना जाता है.