Home देश-विदेश शेयर बाजार मार्च में किस-किस दिन बंद रहेंगे , लिस्ट

शेयर बाजार मार्च में किस-किस दिन बंद रहेंगे , लिस्ट

3

स्थानीय शेयर बाजारों में फरवरी महीने तेजी देखने को मिली है. 4 दिन बाद फरवरी का महीना खत्म होने वाला है. इसके बाद मार्च महीने की शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने यानी मार्च के महीने में शेयर बाजार में कई छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा.

शेयर बाजार में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है लेकिन कुछ पब्लिक हॉलिडेज पर भी शेयर बाजार में कामकाज बंद रहता है. मार्च में ऐसे 3 पब्लिक हॉलिडे हैं, जिन पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इस साल मार्च महीने में 5 शनिवार और 5 रविवार हैं.

शेयर बाजार में मार्च में 3 छुट्टियां
शेयर बाजार मार्च के महीने में 3 दिन बंद रहने वाला है. महाशिवरात्रि के मौके पर 8 मार्च को शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी. 25 मार्च को होली के चलते और 29 मार्च को गुड फ्राइडे पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है. इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंडेक्स पर इक्विटी, डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा.

मार्च में कितने शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बाजार
2 मार्च- शनिवार
3 मार्च- रविवार
9 मार्च- शनिवार
10 मार्च- रविवार
16 मार्च- शनिवार
17 मार्च- रविवार
23 मार्च- शनिवार
24 मार्च- रविवार
30 मार्च- शनिवार
31 मार्च- रविवार

2 मार्च को डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होगा NSE का कारोबार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2 मार्च के सेशन को लेकर कहा कि ट्रेडिंग सेशन इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में होगा. इस दौरान एक दिन के लिए एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होगा. पहला स्पेशल लाइव सेशन 45 मिनट का होगा, जो सुबह 9.15 बजे शुरू होगा. दूसरा स्पेशल सेशन सुबह 11.30 बजे शुरू होगा और दोपहर 12.30 बजे खत्म होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here