Home देश-विदेश पाताल को भेदने की है तैयारी, आ रहा है भारत का समुद्रयान,...

पाताल को भेदने की है तैयारी, आ रहा है भारत का समुद्रयान, 2025 तक मिशन होगा पूरा

2

इस पूरी समुद्रयान परियोजना के लिए छह हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. इसमें लगे सबमर्सिबल को मत्स्य-6000 नाम दिया गया है. इसे टाइटेनियम धातु से बना है. इसका व्यास 2.1 मीटर है. यह यान तीन लोगों को समुद्र की गहराई में ले जाने में सक्षम है

इससे क्या फायदा होगा?

कोबाल्ट, मैंगनीज और निकल के अलावा, रासायनिक जैव विविधता, हाइड्रोथर्मल वेंट और कम तापमान वाले मीथेन का पता लगाया जाएगा. इस मिशन में भारत ‘मत्स्य’ सबमर्सिबल में तीन लोगों को भेजेगा. यह सबमर्सिबल 6000 मीटर की गहराई तक दबाव झेलने की क्षमता रखता है.

यह सबमर्सिबल पानी के अंदर 12 से 16 घंटे तक लगातार काम कर सकता है. इसमें 96 घंटे के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन सिस्टम होगा. ‘मत्स्य’ 6000 सबमर्सिबल समुद्र में जहाज के संपर्क में रहेंगे. मत्स्य 6000 25 टन का है और इसकी लंबाई 9 मीटर और चौड़ाई 4 मीटर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here