Home देश-विदेश पेनी स्टॉक ने दिया 1450 प्रतिशत रिटर्न, दनादन शेयर उठाने लगे FIIs,...

पेनी स्टॉक ने दिया 1450 प्रतिशत रिटर्न, दनादन शेयर उठाने लगे FIIs, अब इस मल्टीबैगर को मिला बड़ा ऑर्डर

4

2020 में यह शेयर 35 रुपये से भी कम में मिल रहा था. 4 सालों के भीतर, 2024 में ही इसने 537.95 रुपये का हाई लगा दिया. 1 लाख रुपये का निवेश करने वाले को अब साढ़े 13 लाख रुपये का खरा मुनाफा हो रहा है. पावर सेक्टर के इस मल्टीबैगर स्टॉक को अब एक और बड़ा ऑर्डर मिल गया है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछली 2 तिमाहियों में अपनी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत तक बढ़ा दी है. उपरोक्त सब चीजों को ध्यान में रखते हुए यह स्टॉक अब एक हॉट पिक बन चुका है. शेयर का नाम जे.एस.डब्ल्यू एनर्जी  है.

15 मार्च 2024 को JSW एनर्जी का शेयर 4.41 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले कारोबारी सत्र में इसने 476.85 रुपये पर क्लोजिंग दी थी. आज (शुक्रवार को) यह स्टॉक 497.90 रुपये पर बंद हुआ है. दो दिन पहले बुधवार (13 मार्च) को पूरे बाजार में गिरावट के चलते इसका शेयर 9.47 फीसदी टूटकर 461.05 पर बंद हुआ था.

JSW Energy की सब्सिडियरी कंपनी जे.एस.डब्ल्यू निओ एनर्जी (JSW Neo Energy) को एस.जे.वी.एन लिमिटेड (SJVN Ltd.) से 700 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट मिला है. जे.एस.डब्ल्यू ने लगभग 2 सप्ताह पहले शेयर बाजार को दी सूचना में इसकी विस्तृत जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि एस.जे.वी.एन लिमिटेड से 700 मेगावाट क्षमता के अधिकार पत्र (LoA) के बाद, कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 11.0 गीगावाट (GW) हो गई, जिसमें 1.4 गीगावाट सौर क्षमता शामिल है. परियोजना को बिजली खरीद समझौते (PPA) की प्रभावी तिथि से 24 महीने के भीतर पूर्ण अनुबंधित क्षमता की बिजली की आपूर्ति करनी होगी.

गौरतलब है कि कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 11.0 गीगावाट है, जिसमें परिचालन में 7.2 गीगावाट, पवन, तापीय और पनबिजली में निर्माणाधीन 2.6 गीगावाट और एस.ई.सी.आई (किस्त – 16) और SJVN से 1.2 गीगावाट क्षमता के लिए एल.ओ.ए.एस शामिल हैं. इसके अलावा, कंपनी के पास बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली और हाइड्रो-पंप भंडारण परियोजना के माध्यम से 3.4 गीगावाट की ऊर्जा भंडारण क्षमता है. कंपनी को 2024 के अंत तक 9.8 गीगावाट परिचालन उत्पादन क्षमता होने की उम्मीद है. कंपनी की वर्तमान परिचालन क्षमता 7.2 गीगावाट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here