Home देश-विदेश अब दुनिया देखेगी Mosad की असली पावर, नेतन्याहू ने दे दिया बड़ा...

अब दुनिया देखेगी Mosad की असली पावर, नेतन्याहू ने दे दिया बड़ा आदेश, मिट जाएगा हमास का नामोनिशान

16

इजरायल अब हमास को केवल गाजा पट्टी से नहीं बल्कि पुरी दुनिया के कोने-कोने से खत्म करने की ठान ली है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की जासूसी एजेंसी मोसाद को दुनिया के किसी भी कोने में छिपे हमास के आतंकियों को खत्म करने का दिशानिर्देश जारी किया है. एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, इजरायली प्रधान मंत्री ने कहा, ‘मैंने मोसाद को हमास के प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जहां वे हैं.’

अधिकांश हमास का शीर्ष नेतृत्व गाजा पट्टी में नहीं बल्कि मुख्य रूप से कतर की राजधानी और लेबनान की राजधानी बेरुत और खाड़ी राज्यों में रहते हैं. पिछले कुछ सालों में फिलिस्तीनी आतंकवादियों और ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की विदेशों में हुई हत्याओं का आरोप मोसाद पर लगा हुआ है. इस बीच, इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि गाजा के हमास शासकों के साथ चार दिवसीय सीजफायर समझौते के तहत बंधकों की रिहाई शुक्रवार से पहले नहीं होगी.

बीते 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर अचानक से हमला कर दिया, जिसका जवाबी कार्रवाई इजरायली सेना ने 8 अक्टूबर से शुरू की और आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान कर दिया. इसके बाद से अब तक गाजा में इजरायली सेना के हमले में 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमास के कई टॉप कमांडर भी ढेर हो गए हैं. साथ ही सेना ने हमास के हजारों ठिकानों को भी तबाह कर दिया है.

इजरायली सेना गाजा पट्टी में एरियल स्ट्राइक के साथ-साथ ग्राउंड अटैक भी तेज कर रखा है. इस बीच मध्यस्थता करने के चलते इजरायल-हमास के बीच चार दिवसीय सीजफायर लागू किया गया है. इस दौरान दोनों तरफ से बंधक रिहा किए जाएंगे. हालांकि बेजामिन नेतन्याहू ने ये स्पष्ट कर दिया है सीजफायर खत्म होने के बाद उनकी सेना हमास के खिलाफ फिर से हमला शुरू कर देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here