Home देश-विदेश SpiceJet भी शुरू करेगी आठ शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स

SpiceJet भी शुरू करेगी आठ शहरों से अयोध्या के लिए फ्लाइट्स

3

रामनगरी अयोध्‍या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्‍ठा होगी. प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद अयोध्‍या में रामलला के दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु आएंगे. इसी को देखते हुए अब अयोध्‍या को देश के हर कोने से हवाई और रेल मार्ग से जोड़ा जा रहा है. कई एयरलाइंस कंपनियों ने अयोध्‍या के लिए देश के अलग-अलग शहरों से फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में अब स्‍पाइजेट ने भी देश के आठ शहरों से अयोध्‍या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है.

स्‍पाइसजेट दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु से सीधी उड़ानें शुरू करेगी. सभी फ्लाइट्स का संचालन 1 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगा. वहीं, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए स्पाइसजेट ने पहले ही दिल्ली से अयोध्या के बीच 21 जनवरी को एक स्पेशल फ्लाइट संचालित करने की घोषणा की थी. राम मंदिर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को 21 जनवरी को स्पाइस जेट का स्पेशल विमान दिल्ली अयोध्या के बीच उड़ान भरेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here