Home देश-विदेश शेयर बाजार में तेजी पर ओपनिंग, सेंसेक्स 72 हजार के पार तो...

शेयर बाजार में तेजी पर ओपनिंग, सेंसेक्स 72 हजार के पार तो निफ्टी 21900 के ऊपर खुला

3

घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग शानदार रही है और बाजार में कल शाम दिखी तेजी का रुख आज भी जारी है. बैंक निफ्टी और ऑटो शेयरों की तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है. बैंक शेयरों ने शुरुआत तो तेजी के साथ की थी लेकिन बाजार खुलने के आधे घंटे बाद बैंक स्टॉक्स भी तेजी कम करते दिखाई दिए हैं.

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

बीएसई का सेंसेक्स 238.64 अंक या 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 72,061 के लेवल पर ओपन हुआ है और एनएसई का निफ्टी 66.50 अंक या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 21,906 के लेवल पर कारोबार खुला है.

बाजार खुलने के 20 मिनट बाद शेयर बाजार का हाल

सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर एनएसई के निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में  उछाल देखा जा रहा है और 20 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर उछाल के साथ और 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में आज एमएंडएम का शेयर टॉप गेनर है और 3.68 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. एनटीपीसी 1.51 फीसदी और टाटा स्टील 1.13 फीसदी ऊपर चढ़ा है. विप्रो में 1.01 फीसदी की बढ़त बनी हुई है.

बीएसई का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो फेवरेबल

बीएसई पर कुल 3074 शेयरों का ट्रेड हो रहा है और इसमें से 2221 शेयरों में उछाल बना हुआ है और 774 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. 74 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. 165 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है और 88 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है.

निफ्टी के टॉप गेनर्स में बैंक शेयर हावी

निफ्टी के पांचों सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बैंक शेयरों का बोलबाला है. सबसे ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा चढ़ा है जो 2.33 फीसदी ऊपर है. इसके बाद पीएनबी 1.10 फीसदी चढ़ा है और एसबीआई 0.75 फीसदी उछला है. एचडीएफसी बैंक में आज तेजी लौटी है और 0.29 फीसदी की बढ़त पर है. फेडरल बैंक 0.23 फीसदी की तेजी पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here