Home छत्तीसगढ़ शिक्षक दिवस कार्यक्रम में गुरुकुल पब्लिक स्कूल पहुंचे मंत्री अकबर,भारी-भरकम अव्यवहारिक जुर्माने...

शिक्षक दिवस कार्यक्रम में गुरुकुल पब्लिक स्कूल पहुंचे मंत्री अकबर,भारी-भरकम अव्यवहारिक जुर्माने के पालकों के साथ छात्रों व पालकों को अवगत कराया

244

कबीरधाम। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मंत्री मोहम्मद अकबर ने केंद्र सरकार द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर लगाए जाने वाले भारी-भरकम अव्यवहारिक जुर्माने के पालकों के साथ छात्रों व पालकों को अवगत कराया। मंत्री अकबर ने गुरुकुल स्कूल के शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाए जाने पर शिक्षक दिवस आयोजित करने का जिक्र किया, उन्होंने कार्यक्रम में घर से नाबालिग बच्चों के गाड़ी लेकर चलने का जिक्र करते हुए कहा कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ हैं। अगर कोई नाबालिग बच्चा गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उसके माता-पिता को, जिसके भी नाम पर लाइसेंस है उसे तीन साल की सजा और दस हजार का जुर्माना लगेगा और लाइसेंस 25 साल बाद बनेगा. इस प्रकार का अव्यवहारिक कानून देश में लागू हो गया है, छत्तीसगढ़ सरकार ने अध्ययन करने के लिए इसे रोक कर रखा हैं। कोई भी व्यक्ति अगर पकड़ा जाता है तो विदेशों में सामुदायिक सेवा का प्रावधान है, इसमें बिना पारिश्रमिक के गड्ढा खोदों, पौधे लगाओं, पानी पिलाओं तक का काम हो सकता हैं, इस तरह का अव्यवहारिक कानून भारत सरकार ने लागू किया हैं। यह विदेशों में यह सब चल सकता हैं, लेकिन हमारे यहां और वहां के कानून में बहुत अंतर हैं। यह जानकारी माता-पिता को होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस कानून को लागू किया तो जो बच्चा पकड़ में आया तो माता-पिता को सजा भुगतनी पड़ेगी, यह जागरूकता के हिसाब से जानकारी दी जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन महावीर जैन, सचिव अतुल जैन, कोषाध्क्षय संतोष बोथरा, सदस्य प्रकाश बोथरा, मनीष जैन, प्राचार्य वीके श्रीवास्तव, लेडी डायरेक्टर कंचन, संगीता, डायरेक्टर संतोष कोचर, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे।