Home देश Jio यूजर्स ध्‍यान दें, इस नंबर से आए म‍िस्‍ड कॉल तो कभी...

Jio यूजर्स ध्‍यान दें, इस नंबर से आए म‍िस्‍ड कॉल तो कभी न करना कॉल बैक

3

अगर आप Jio का स‍िम कार्ड इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके ल‍िए ये खबर बेहद जरूरी है. आपको शायद न मालूम हो, मगर इन द‍िनों एक नया स्‍कैम चल रहा है, ज‍िसे ज‍ियो प्रीम‍ियम रेट सर्व‍िस स्‍कैम (Jio Premium Rate Service scam) कहा जा रहा है. इसे लेकर ज‍ियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को अगाह क‍िया है और क‍िसी भी अनजान नंबर से मिस कॉल (Missed Call) आने पर कॉल बैक करने से मना क‍िया है. कंपनी के अनुसार, अपराधी, अनजान लोगों को ठगने के ल‍िए अंतरराष्‍ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल कर रहे हैं.

कंपनी ने इसे लेकर अपने यूजर्स को ईमेल भी भेजे हैं. ईमेल में जियो ने अपने यूजर्स को अलर्ट क‍िया है क‍ि स्कैमर्स अंतरराष्‍ट्र‍ीय नंबरों से मिस्ड कॉल कर रहे हैं और लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. अगर आपको ऐसी कोई कॉल आती है, तो यह आप गलती से भी कॉल का जवाब न दें. कंपनी ने खासतौर से इन मिस्ड कॉल से जुड़े प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम का शिकार न बनने की चेतावनी दी है.

म‍िस्‍ड कॉल देकर कैसे फंसाते हैं ?
स्‍कैमर आमतौर पर म‍िस्‍ड कॉल करते हैं. जब कोई यूजर वापस कॉल करता है, तो स्‍कैमर्स, कॉल को महंगी प्रीमियम सर्व‍िस से कनेक्‍ट कर देते हैं. कुछ मामलों में शुल्क 100 रुपये प्रति मिनट या उससे भी अधिक हो सकता है. ये स्‍कैमर्स बार-बार मिस्ड कॉल करते हैं. इसलिए, यदि आपको किसी अंतरराष्‍ट्रीय नंबर से कॉल आती है, तो उसे अनदेखा करना और तुरंत ब्लॉक करना सबसे अच्छा उपाय है. याद रखें, यदि कोई नंबर +91 से शुरू नहीं होता है, तो इससे पता चलता है क‍ि यह एक अंतरराष्‍ट्रीय कॉल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here